Sunday, February 28, 2010

1 मोबाइल से चलायें कंप्यूटर पर इन्टरनेट

आज भी भारत में ब्रॉडबैंड आम आदमी की पहुँच से दूर है.इसके कई
कारण भी है. ब्रॉडबैंड के लिए लेंडलाइन कनेक्शन की आवश्यकता होती है
जो कि मोबाइल आने के बाद ज्यादातर लोगों ने कटवा दिए हैं और अगर कोई
नया कनेक्शन लेना भी चाहे तो इसके कनेक्शन चार्जेज,सिक्यूरिटी,मोडेम
आदि खर्चा इतना है कि आम आदमी इच्छा होने के बावजूद भी ब्रॉडबैंड कनेक्शन
ले नहीं पाता. इसके अलावा ब्रॉडबैंड प्लान्स भी इतने महंगे है कि हर किसी के बस
कि बात नहीं .लेकिन इसका एक विकल्प है gprs सर्विस जो कि मोबाइल कम्पनियाँ
प्रदान करती है. इसके द्वारा आप मोबाइल और पीसी दोनों पर इन्टरनेट चला
सकते हैं. भारत में सभी मोबाइल कम्पनियां यह सेवा प्रदान करती है. gprs के
प्लान्स ब्रॉडबैंड से बहुत सस्ते होते हैं, हाँ स्पीड जरूर कम होती है.लेकिन जो लोग
इन्टरनेट का इस्तेमाल ई-मेल भेजने मंगाने,सामान्य नेट सम्बन्धी काम करने,
सर्फिंग करने या ब्लॉग लेखन में करते हैं उनके लिए gprs बहुत सस्ता और बढ़िया
विकल्प है. आप को बस अपनी आवश्यकता के अनुसार कोई भी gprs प्लान अपने
मोबाइल नंबर पर एक्टिवेट कराना पड़ता है,जो कि रिचार्ज कूपन या sms के द्वारा
उपलब्ध है .इसका एक फायदा यह भी है कि इसमें आप ब्रॉडबैंड की तरह किसी एक
स्थान से बंधे हुए नहीं होते हैं .आप चाहे तो अपने घर के कंप्यूटर पर आप चाहे तो
अपनी ऑफिस के कंप्यूटर या किसी और जगह इन्टरनेट का इस्तेमाल कर सकते हैं.
और अगर आप कंप्यूटर से दूर हों तो अपने मोबाइल पर इन्टरनेट का आनंद उठा
सकते हैं.

अब आप यह सोच रहे होंगे कि मोबाइल से कंप्यूटर पर इन्टरनेट कैसे चलाया जाता
है तो इसके लिए आप मेरी अगली पोस्ट का इंतज़ार करें .

Friday, February 26, 2010

15 विंडोज xp की corrupt फाइल्स रिपेयर कीजिये

हमारे कंप्यूटर में वायरस के कारण या गलत सॉफ्टवेयर डालने
के कारण विंडोज xp की फाइल्स corrupt हो जाती है,फिर कंप्यूटर में
कई तरह की समस्याएँ आने लगती है,कई प्रोग्राम काम करना बंद कर
देते हैं,सिस्टम कई तरह के errors देने लगता है,फिर हमें नई विंडो
इंस्टोल करनी पड़ती है,सभी प्रोग्राम दुबारा इंस्टोल करने पड़ते हैं.यह
काम बहुत समय लेने वाला काम है और झंझट वाला भी.

लेकिन मैं आपको एक ऐसा तरीका बताता हूँ जिससे आप 10 मिनट में
आपके सिस्टम की सभी corrupted फाइल्स और errors को ठीक कर
सकते हैं.सबसे पहले आप start पर क्लिक कीजिये फिर run में जाइए
वहां टाइप करें sfc /scannow यह ध्यान रहे कि sfc और / [स्लेश] के
बीच में स्पेस है.फिर ok कर दीजिये, ok करते ही एक विंडो खुलेगी जिसमें
आपको विंडोज xp की cd डालने को कहा जाएगा, cd डालते ही स्कैनिंग
चालु हो जाएगी जो 5 से 10 मिनट तक चलेगी.यह आपकी सभी फाइल्स
को रिपेयर करेगा और सभी errors दूर कर देगा.
स्केन फिनिश होने के बाद एक बार कंप्यूटर रिस्टार्ट कर दीजिये .

0 आपका कंप्यूटर कब ऑफ हुआ कब ऑन जानिये

क्या आप जानना चाहते है कि आपका का कंप्यूटर अंतिम
बार कब off हुआ और कब on हुआ तो इसके लिए मैं आपको
एक तरीका बताता हूँ-
सबसे पहले आप start बटन पर क्लिक कीजिये फिर run
में जाइए,वहां टाइप करें regedit फिर ok करेंगे तो आपके सामने
registry editor की विंडो खुलेगी इसमें आपको निचे दिए गए
निर्देश के मुताबिक क्लिक करना है-
HKEY_LOCAL_MACHINE/SOFTWARE/MICROSOFT/WINDOWS NT/CURRENT VERSION/PREFETCHER
जब आप इसमें PREFETCHER पर क्लिक करेंगे तो दायीं तरफ
आपको कुछ option नज़र आयेंगे इसमें ExitTime के सामने जो समय
है वो कंप्यूटर off होने का है और जो StartTime के सामने है वो कंप्यूटर on
कब हुआ उसका समय है.
कैसी लगी आपको यह ट्रिक जरूर बताना.

Thursday, February 25, 2010

0 तेज गति वाला वेब ब्राउजर गूगल chrome

क्या आप अब भी इन्टरनेट एक्स्प्लोरर जैसा सुस्त और असुरक्षित
वेब ब्राउजर यूज कर रहे हैं तो छोड़िये इस ब्राउजर को और अपनाइए गूगल का
तेज गति वाला वेब ब्राउजर google chrome
इसको लॉन्च हुए कुछ ही महीने हुए है.इसमें कई खूबियाँ हैं.यह प्रोग्राम
तेजी से खुलता है,और वेबसाइट्स को भी तेजी से लोड करता है.जो लोग यह सोचते
हैं कि दुनिया का सबसे तेज ब्राउजर फायरफोक्स है तो वो गलत है.फायरफोक्स भी
chrome के सामने फीका पड़ता है.इसमें आप सीधे ही address bar से गूगल में
सर्च कर सकते हैं.यह ब्राउजर सुरक्षा के लिहाज से भी बहुत अच्छा ब्राउजर है,जब
आप कोई ऐसी साईट खोलते हैं जिसमें वायरस,स्पाइवेयर या मालवेयर हो तो यह
साईट खोलने से पहले ही आपको चेतावनी दे देगा. इसमें आप एक साथ कई साइट्स
अलग अलग टैब में खोल सकते हैं.इसके अलावा भी इसमें बहुत सी खूबियाँ हैं.मैं इसे
पिछले कई महीनो से यूज कर रहा हूँ और मैंने इसे बाकी सब ब्राउजर्स से बेहतर पाया.
आप इसे google chrome की साईट से फ्री में डाउनलोड कर सकते हैं.

2 गूगल सर्च टिप्स

यह मेरी पहली पोस्ट है. इसमें आपके लिए गूगल के कुछ टिप्स
दे रहा हूँ जिससे आपको गूगल सर्च में बेहतरीन परिणाम मिल सकते
हैं.
१.अगर आप गूगल में कोई शब्द सर्च करना चाहते हैं और आप
चाहते हैं की गूगल वो शब्द किसी विशेष साईट में से ही सर्च करे तो
इसके लिए आपको सर्च बॉक्स में यूँ लिखना होगा,उदाहरण के तौर
पर आपको bollywood शब्द सर्च करना है और सिर्फ yahoo.com
में सर्च करना है तो आप यूँ लिखेंगे-
bollywood site:www.yahoo.com
फिर सर्च करें तो गूगल आपको याहू के ही परिणाम दिखायेगा.
२.अगर आप वो ही साइट्स सर्च करना चाहते हैं जिसके एड्रेस
में आपका सम्बंधित शब्द आता है,उदाहरण के तौर पर आप hindi शब्द
वाली साइट्स सर्च करना चाहते है तो सर्च बोक्स में यूं लिखेंगे-
allinurl:hindi
तो गूगल आपको वही साइट्स सर्च करके देगा जिनके address में
hindi शब्द आता है.
3.अगर आप गूगल में सिर्फ फाइल्स सर्च करना चाहते हैं उदाहरण
के लिये आप hindi शब्द से सम्बंधित pdf फाइल्स सर्च करना चाहते हैं तो
सर्च बोक्स में यूं लिखेंगे- hindi filetype:pdf फिर सर्च करेंगे तो गूगल आपको
आपकी सर्च की हुई pdf फाइल्स ही दिखायेगा,और आप इन को direct
डाउनलोड भी कर सकते हैं.