Thursday, April 15, 2010

6 अपने कंप्यूटर से प्रोग्राम को रिमूव करें पूरी तरह


अक्सर ऐसा होता है कि हम अपने कंप्यूटर से कोई सोफ्टवेयर या प्रोग्राम को
रिमूव करते हैं तो वो प्रोग्राम all programs से तो हट जाता है लेकिन add
or remove programs में उसकी एंट्री रह जाती और वहां हमें प्रोग्राम का
नाम नज़र आ रहा होता है. ऐसा प्रोग्राम का पूरी तरह रिमूव नहीं होने के
कारण होता है. इसके समाधान के लिए सबसे पहले start पर क्लिक करें
फिर run में जाएँ. वहां टाइप करें regedit फिर ओके कर दें.अब आपके
सामने रजिस्ट्री एडिटर की विण्डो खुलेगी उसमे बताये गए तरीके से क्लिक
करते जाएँ.
HKEY_LOCAL_MACHINE/SOFTWARE/microsoft/windows/currentversion/uninstall
जब आप अंत में uninstall पर क्लिक करेंगे तो वहां आपके कंप्यूटर के
सभी प्रोग्राम्स की लिस्ट आ जायेगी.अब आप जिस प्रोग्राम को हटाना चाहते
हैं उस पर राईट क्लिक करके delete मार दें.यहाँ से डिलीट होने के बाद वो
प्रोग्राम add or remove programs से भी हट जायेगा.
.

Sunday, April 4, 2010

3 वायरस से बचें ऑटो प्ले आप्शन को ऑफ करके

ऑटोप्ले विंडोज का बहुत अच्छा फीचर है.ये ऑन होने पर हमारी सीडी
या पेन ड्राइव कंप्यूटर में डालते ही ऑटो प्ले मतलब अपने आप खुल जाती
है.हमें खोलने की मेहनत नहीं करनी पड़ती.लेकिन कई बार ऑटो प्ले होना
बहुत खतरनाक भी हो जाता है जब हमारी सीडी या पेन ड्राइव में वायरस हो.
और हमें ड्राइव को स्केन का मौका भी नहीं मिल पाता.और इस तरह हमारा
कंप्यूटर वायरस की चपेट में आ जाता है.ऑटो प्ले आप्शन को ऑफ करके
वायरस से बचा जा सकता है.
इसके लिए सबसे पहले start पर क्लिक करें.फिर run में जाएँ.वहां टाइप
करें gpedit.msc फिर ओके कर दें.अब आपके सामने ग्रुप पॉलिसी की विंडो
खुलेगी.उसमें administrative templates पर क्लिक करें.फिर system पर
क्लिक करें.अब दायीं तरफ लिस्ट में turn off autoplay पर क्लिक करें.अब
एक विंडो खुलेगी उसमें enabled को सेलेक्ट करें.और निचे turn off autoplay
on में all drives को सेलेक्ट करें.अब apply करके फिर ओके करके बाहर
आ जाएँ.अब सीडी या पेन ड्राइव तब ही खुलेगी जब आप इसे खोलेंगे.

Sunday, March 21, 2010

0 अनावश्यक ईमेल से पाएं छुटकारा

इन्टरनेट का सबसे ज्यादा इस्तेमाल ईमेल भेजने या मंगाने में किया
जाता है जो की बिल्कुल मुफ्त सर्विस है और बहुत उपयोगी भी.लेकिन
कुछ लोग मुफ्त होने के कारण इसका इस्तेमाल लोगों को परेशान करने
के लिए करते हैं.कुछ यार दोस्त भी फ़ालतू मेल भेजते रहते हैं.और कई
कम्पनियाँ भी अपने विज्ञापन और ऑफर्स के मेल भेजती रहती है.और
हमारा इनबोक्स हमेशा भरा रहता है.और इनको चेक कर कर के डिलीट
करना हमारे लिए सरदर्द बन जाता है.यदि आप इन अनावश्यक ईमेल से
परेशान हैं तो बताये गए स्टेप्स को फोलो करें.

जीमेल यूजर्स
पहले अपने जीमेल अकाउंट से login करें. अब ऊपर दायीं तरफ setting
पर क्लिक करें.उसके बाद filters पर क्लिक करें.वहां आपको एक आप्शन
मिलेगा create a new filter उस पर क्लिक करें.अब from फील्ड में वो
ईमेल एड्रेस लिख दें जिसको आप ब्लाक करना चाहते हैं.अब next step पर
क्लिक करें.अब choose action में delete it पर चेक का निशान लगा दें.
अंत में create filter पर क्लिक कर दें.अब दिए गए ईमेल एड्रेस से भेजी
गयी कोई भी मेल आपको रिसीव नहीं होगी बल्कि सीधे trash के फोल्डर
में चली जाएगी.

याहू यूजर्स
पहले अपने याहू अकाउंट से login करें.अब ऊपर दायीं तरफ options पर
क्लिक करें.अब एक ड्रॉप डाउन मेनू खुलेगा उसमे more options को क्लिक
करें.अब बायीं तरफ से filters को सेलेक्ट करें.फिर create or edit filters पर
क्लिक करें.अब अगले पेज में add पर क्लिक करें.अब अगले पेज में filter
name में कुछ भी नाम डाल दें.और from header के सामने खाली बॉक्स
में वो ईमेल एड्रेस लिख दें जिसको आप ब्लाक करना चाहते हैं.अब निचे
move to message to में trash को सेलेक्ट कर दें.और अन्त में add filter
पर क्लिक कर दें.अब दिए गए ईमेल एड्रेस से कोई भी मेल आपको रिसीव
नहीं होगी.और सीधे ही trash के फोल्डर में चली जाएगी.

इसी तरह आप अन्य ईमेल एड्रेस को ब्लाक कर सकते है.बस हर बार
इसी तरह नया filter बनायें.

1 अपने फोल्डर को सजाएँ रंगीन और खूबसूरत आइकॉन से


क्या आप विंडोज एक्सपी के डिफॉल्ट फोल्डर आइकॉन्स जो कि
बिल्कुल सिम्पल से एक ही पीले रंग के होते हैं की जगह रंगीन
और खूबसूरत आइकॉन्स लगाना चाहते है?तो निचे दिए गए
स्टेप्स को फोलो करें.

जिस फोल्डर का आइकॉन चेंज करना हो उस पर राईट क्लिक करें.
फिर property में जाएँ.फिर costomise पर क्लिक करें.अब
change icon को क्लिक करें.अब आपको बहुत से खूबसूरत
आइकॉन्स नज़र आयेंगे.उनमे से अपनी पसंद का आइकॉन
सेलेक्ट करें और ओके करदें.फिर apply कर दें.अब आपका
पीले रंग का आइकॉन आपके पसंद के आइकॉन में बदल जायेगा.
इसी तरह आप कंप्यूटर के सभी फोल्डर्स के आइकॉन चेंज कर
सकते हैं.

Thursday, March 18, 2010

4 चलती मूवी से तस्वीरों को करें सुरक्षित

यह एक छोटी सी टिप है लेकिन जरूरतमंद के लिए बहुत काम की
टिप है.आप विंडोज मीडिया प्लेयर पर मूवी चलाते समय मूवी से
तस्वीरें सुरक्षित कर सकते हैं.आपको बस इतना करना है कि जब
मूवी चल रही हो उस समय जहाँ से आपको तस्वीर लेनी हो वहां
जल्दी से कीबोर्ड पर Ctrl+i यानि Ctrl और i को एक साथ दबाएँ.
अब एक विंडो खुलेगी जिसमें आपको तस्वीर सेव करने को कहा
जायेगा इस तरह -
अब तस्वीर को कोई भी नाम देकर save कर दें. इसी तरह आप चाहे
जितनी तस्वीरें सुरक्षित कर सकते हैं,आपकी तस्वीरें my pictures
के फोल्डर में स्टोर होंगी.

0 कंप्यूटर चलाते हुए करें अपनी आँखों की सुरक्षा

तकनीक के इस दौर में आज कोई ऐसा कोई काम नहीं है जो कंप्यूटर के
बिना हो सके.कंप्यूटर से जहाँ हमें बहुत से फायदे हैं वहां कुछ नुकसान भी
है.इसका ज्यादा इस्तेमाल स्वास्थ्य के लिए नुकसानदेह है.इसका सबसे
ज्यादा प्रभाव हमारी आँखों पर पड़ता है.जिससे आँखों की रौशनी कम हो जाना,
सिरदर्द,अनिद्रा आदि समस्याएँ पैदा हो जाती है.लेकिन अगर कुछ बातों का
ध्यान रखा जाये तो इन समस्याओं से बहुत हद तक बच सकते है.

अगर हो सके तो पुराने CRT मोनिटर की जगह LCD मोनिटर का इस्तेमाल
करें.LCD मोनिटर आँखों को कम नुकसान पहुंचाते हैं.इसके साथ ही बिजली
की खपत भी कम करते है.

मोनिटर और आँखों के बीच कम से कम 18 इंच की दूरी जरूर होनी चाहिए.

मोनिटर स्क्रीन पर अतिरिक्त स्क्रीन लगायें.

कंप्यूटर पर लगातार काम करते समय हर 1 घंटे में थोडा ब्रेक लें और
एक ग्लास ठंडा पानी पियें व ठन्डे पानी से आँखों को धोएं.

बिलकुल अँधेरे कमरे में कंप्यूटर पर काम न करें.

कमरे की लाईट की रौशनी सीधे मोनिटर स्क्रीन पर नहीं पड़नी चाहिए.

कंप्यूटर पर काम करते समय ज्यादा छोटे फॉण्ट का इस्तेमाल न करें.

कंप्यूटर पर काम करते समय हमारी पलकें झपकाने की गति सामान्य
से बहुत कम हो जाती है.इसलिए एक साथ टिकटिकी लगाकर ना देखें
बल्कि पलकें झपकाते रहें.

मोनिटर आँखों से ऊपर नहीं होना चाहिए.अपनी बैठने की कुर्सी इस तरह
सेट करें कि आँखें बिलकुल मोनिटर के सामने हो.

जहाँ तक हो सके रात को देर तक इन्टरनेट सर्फिंग ना करें.

Wednesday, March 17, 2010

4 विंडोज स्टार्टअप में सेट करें अपनी मनपसंद टोन

क्या आप विंडोज xp के स्टार्ट होते समय आने वाली बोरिंग टोन से
बोर हो गए हो तो उसकी जगह सेट कीजिये अपनी मनपसंद की कोई
भी धार्मिक,फन्नी या गाने की टोन.इसके लिए आपकी टोन wave फोर्मेट
में होनी चाहिए.अगर आपकी टोन mp3 फोर्मेट में है तो पहले उसको wave
फोर्मेट में कन्वर्ट करें.इसके लिए आप यहाँ से mp3 to wav converter
डाउनलोड करें और इसमें कन्वर्ट कर लें.

अब अपनी wave टोन को C ड्राइव के windows फोल्डर
में जाकर media फोल्डर में कॉपी कर दें.अब control panel में जाएँ.फिर
sounds and audio devices में जाएँ.अब एक विण्डो खुलेगी इस तरह
इस विण्डो में sounds पर क्लिक कीजिये.अब नीचे program events में
start windows पर क्लिक करें.अब नीचे browse में जाएँ.वहां media फोल्डर
खुल जायेगा.वहां से अपनी पसंद की टोन सेलेक्ट करें और ok कर दें.अब
apply पर क्लिक करके बाहर आ जाएँ.बस काम खत्म.अब आप कंप्यूटर
रिस्टार्ट करके चेक कर सकते हैं.

नोट-यह टिप सिर्फ xp यूजर्स के लिए है, vista यूजर्स यह टिप इस्तेमाल न करें.