यह एक छोटी सी टिप है लेकिन जरूरतमंद के लिए बहुत काम की
टिप है.आप विंडोज मीडिया प्लेयर पर मूवी चलाते समय मूवी से
तस्वीरें सुरक्षित कर सकते हैं.आपको बस इतना करना है कि जब
मूवी चल रही हो उस समय जहाँ से आपको तस्वीर लेनी हो वहां
जल्दी से कीबोर्ड पर Ctrl+i यानि Ctrl और i को एक साथ दबाएँ.
अब एक विंडो खुलेगी जिसमें आपको तस्वीर सेव करने को कहा
जायेगा इस तरह -
अब तस्वीर को कोई भी नाम देकर save कर दें. इसी तरह आप चाहे
जितनी तस्वीरें सुरक्षित कर सकते हैं,आपकी तस्वीरें my pictures
के फोल्डर में स्टोर होंगी.
4 comments:
लगे रहो! बढ़िया है, छोटी मगर ज्ञान वर्धक जानकारी देने के लिए आभार |
nice and new information
vary good
bhut kaam ki baat h.
Post a Comment