Friday, March 12, 2010

3 डिस्क क्लीनप टूल से करें अपने कंप्यूटर की सफाई


डिस्क क्लीनअप टूल विण्डो का बहुत उपयोगी टूल है.इसकी
सहायता से हम अपने कंप्यूटर में पड़ी अनावश्यक फाइल्स जैसे कि
टेम्परेरी फाइल्स,टेम्परेरी इन्टरनेट फाइल्स आदि जो कि हमारे किसी
काम की नहीं होती और फ़ालतू जगह घेरती है को कंप्यूटर से हटा देती
है.इस को काम में लेने के लिए सबसे पहले my computer को खोलें.
अब C ड्राइव को राईट क्लिक करें.फिर property में जाएँ.अब जो
विण्डो खुले उसमे disk cleanup पर क्लिक करें.अब आपके सामने
सिस्टम की सभी अनावश्यक फाइल्स की लिस्ट आ जाएगी उन सब
को चेक कर दें मतलब कि सब पर राईट का निशान लगा दें.इस तरह-
अब ओके कर दें.फिर yes कर दें.अब टूल अपना काम चालु कर देगा
और कुछ देर में सभी अनावश्यक फाइल्स को रिमूव कर देगा.अब दूसरी
ड्राइव्स D E F आदि को भी इसी तरह से क्लीन करें.
डिस्क क्लीनप टूल को कुछ दिनों के अंतराल से चलाते रहना चाहिए.
इससे कंप्यूटर की स्पीड तेज होती है.

3 comments:

Satish Saxena said...

काम का लेख !

Pt. D.K. Sharma "Vatsa" said...

धन्यवाद इस उपयोगी जानकारी के लिए.......

ADAMPUR DOWNLOAD said...

start naam change karna

Post a Comment