Sunday, March 14, 2010

1 रजिस्ट्री का बेकअप कैसे करें ?

पिछली पोस्ट में मैंने आपको रजिस्ट्री एडिटर के बारे में जानकारी दी थी.
इस पोस्ट में रजिस्ट्री का बेकअप कैसे लिया जाता है बताया जायेगा.
सबसे पहले रजिस्ट्री एडिटर को खोलें.उसमें ऊपर दिए गए file मेनू में
जाएँ.वहां से export पर क्लिक करें.अब जो विण्डो खुलेगी उसमे आपको
रजिस्ट्री सुरक्षित करने को कहा जायेगा.उसमे save in के आगे वो फोल्डर
या स्थान चुने जहाँ आप रजिस्ट्री का बेकअप रखना चाहते हैं. नीचे filename
में पहचान के लिए कुछ भी नाम या उस दिन की दिनांक लिख दें और save
पर क्लिक कर दें.अब आपकी रजिस्ट्री का बेकअप सुरक्षित हो जायेगा.

अब अगर कभी आप से रजिस्ट्री एडिटर में कोई गड़बड़ हो जाये और सिस्टम
में कोई समस्या आ जाये तो रजिस्ट्री को रिस्टोर कर दें. रिस्टोर करने के लिए
रजिस्ट्री एडिटर के file मेनू में import पर क्लिक कर दें.अब जो विण्डो खुले
उसमे अपनी बेकअप की गयी रजिस्ट्री को उसके स्थान से चुनें और open पर
क्लिक कर दें.अब आपकी रजिस्ट्री पहली वाली स्थिति में आ जाएगी.

एक बात ध्यान में रहे कि रजिस्ट्री एडिटर में कोई भी बदलाव करने के बाद
कंप्यूटर रिस्टार्ट करना जरूरी है.

1 comments:

रौशन जसवाल विक्षिप्त said...

बंधु आपकी दी गई जानकारी से लाभान्वित होता हूं! मुझ जैसा कम्पूटर ना जानने वाला आपसे बहुत कुछ सीख रहा है! आपको साधुवाद!

Post a Comment