हम सब मानते हैं कि मुफ्त का माल कभी भी अच्छा नहीं होता
लेकिन एक चीज है जिसके बारे में ये कह सकते हैं कि कभी कभी
मुफ्त में भी बढ़िया चीज मिल सकती है.मैं बात कर रहा हूँ AVG फ्री
एंटीवायरस की.इसमें वो सभी खूबियाँ है जो एक बढ़िया एंटीवायरस
में होनी चाहिए.ये आप के सिस्टम को पूरी तरह से वायरस से सुरक्षा
प्रदान करता है.ये किसी भी वायरस वाली फ़ाइल या फोल्डर को ओपन
करते ही ऑटोमेटिक वायरस को पकड़ लेता है.आपके इ-मेल को स्केन
करता है.ऑटोमेटिक अपडेट होता है.इसका इंटरफेस इतना आसान है
कि नया कंप्यूटर यूजर भी इसे आसानी से यूज कर सकता है.इसके
अलावा भी इसमें बहुत सी खूबियाँ है. मैं इसे कई सालों से यूज कर रहा
हूँ और मुझे कभी वायरस समस्या ने तंग नहीं किया.आप भी इसे यूज
करें.ये बिलकुल फ्री है.आप यहाँ से इसका लेटेस्ट वर्जन डाउनलोड कर
सकते हैं.
0 comments:
Post a Comment