Wednesday, March 10, 2010

6 पेन ड्राइव फोर्मेट करने का सही तरीका

अक्सर हमारी यूएसबी पेन ड्राइव वाइरस या किसी और कारण से
कई तरह के एर्रर देने लग जाती है और कई बार सामान्य तरीके से फोर्मेट
करते समय भी एर्रर आ जाता है और पेन ड्राइव फोर्मेट नहीं हो पाती है.लेकिन
एक तरीका है जिससे आपकी पेन ड्राइव फोर्मेट भी हो जाएगी और कोई एर्रर
होगा तो वो भी ख़त्म हो जायेगा.
सबसे पहले पेन ड्राइव को कंप्यूटर से जोड़ें. फिर माई कंप्यूटर पर राईट
क्लिक कीजिये वहां आपको manage का आप्शन मिलेगा उसे क्लिक
कीजिये.अब आपके सामने computer management की विंडो खुलेगी,
उसमे disk management पर क्लिक कीजिये.अब दायीं तरफ आपके
हार्डडिस्क और पेन ड्राइव की ड्राइव्स दिखने लग जाएगी.अब पेन ड्राइव पर
राईट क्लिक करें फिर format पर क्लिक करें.अब जो सन्देश आये उसे
yes कर दें फिर ok करदें.अब पेन ड्राइव फोर्मेट हो जाएगी और सभी एर्रर
भी ख़त्म हो जायेंगे. एक बात और,फोर्मेट करने से पहले सावधानी से पेन
ड्राइव की ड्राइव को सेलेक्ट करें ऐसा ना हो कि आप गलती से हार्डडिस्क की
ड्राइव को फोर्मेट कर दें और आपका पूरा डाटा ख़त्म हो जाये.

6 comments:

Gautam RK said...

Badhia Jaankari di hai ji aapne. Abhar!




"RAM"

dr amit jain said...

बहुत बढिया ,लगे रहो

वीनस केसरी said...

यहाँ से फार्मेट करने पर भी ऑटो रन की फाईल फिर से बन जाती है जिसे अंटी वायरस अवास्त वायरस के रूप में शो करता है
बताईये क्या किया जाये ???

rafiq khan said...

ऑटोरन वायरस आपकी पेन ड्राइव में नहीं आपके सिस्टम
में है जब तक सिस्टम में यह वायरस है आप कितनी बार
भी पेन ड्राइव फोर्मेट कर लें वायरस नहीं जायेगा.आप पहले
सिस्टम से वायरस रिमूव करें.

P.K.PHOGAT said...

Bhut Bdiya hai Sir Jee

Ashish Mishra said...

achchi jankari

Post a Comment