Thursday, April 15, 2010

6 अपने कंप्यूटर से प्रोग्राम को रिमूव करें पूरी तरह


अक्सर ऐसा होता है कि हम अपने कंप्यूटर से कोई सोफ्टवेयर या प्रोग्राम को
रिमूव करते हैं तो वो प्रोग्राम all programs से तो हट जाता है लेकिन add
or remove programs में उसकी एंट्री रह जाती और वहां हमें प्रोग्राम का
नाम नज़र आ रहा होता है. ऐसा प्रोग्राम का पूरी तरह रिमूव नहीं होने के
कारण होता है. इसके समाधान के लिए सबसे पहले start पर क्लिक करें
फिर run में जाएँ. वहां टाइप करें regedit फिर ओके कर दें.अब आपके
सामने रजिस्ट्री एडिटर की विण्डो खुलेगी उसमे बताये गए तरीके से क्लिक
करते जाएँ.
HKEY_LOCAL_MACHINE/SOFTWARE/microsoft/windows/currentversion/uninstall
जब आप अंत में uninstall पर क्लिक करेंगे तो वहां आपके कंप्यूटर के
सभी प्रोग्राम्स की लिस्ट आ जायेगी.अब आप जिस प्रोग्राम को हटाना चाहते
हैं उस पर राईट क्लिक करके delete मार दें.यहाँ से डिलीट होने के बाद वो
प्रोग्राम add or remove programs से भी हट जायेगा.
.

6 comments:

Udan Tashtari said...

आभार इस जानकारी का.

SANJEEV RANA said...

bahut badhiya

Anonymous said...

इस जानकारी के लिए धन्यवाद

kanta said...

rafiq ji window 8 se hum software kaise delate kare

Unknown said...

vijaykumar.dhakray8@gmail.com

vijay majoka said...

jese xp me karte the
puri jankari ke liye pdhre
haw can it

Post a Comment