Thursday, February 25, 2010

2 गूगल सर्च टिप्स

यह मेरी पहली पोस्ट है. इसमें आपके लिए गूगल के कुछ टिप्स
दे रहा हूँ जिससे आपको गूगल सर्च में बेहतरीन परिणाम मिल सकते
हैं.
१.अगर आप गूगल में कोई शब्द सर्च करना चाहते हैं और आप
चाहते हैं की गूगल वो शब्द किसी विशेष साईट में से ही सर्च करे तो
इसके लिए आपको सर्च बॉक्स में यूँ लिखना होगा,उदाहरण के तौर
पर आपको bollywood शब्द सर्च करना है और सिर्फ yahoo.com
में सर्च करना है तो आप यूँ लिखेंगे-
bollywood site:www.yahoo.com
फिर सर्च करें तो गूगल आपको याहू के ही परिणाम दिखायेगा.
२.अगर आप वो ही साइट्स सर्च करना चाहते हैं जिसके एड्रेस
में आपका सम्बंधित शब्द आता है,उदाहरण के तौर पर आप hindi शब्द
वाली साइट्स सर्च करना चाहते है तो सर्च बोक्स में यूं लिखेंगे-
allinurl:hindi
तो गूगल आपको वही साइट्स सर्च करके देगा जिनके address में
hindi शब्द आता है.
3.अगर आप गूगल में सिर्फ फाइल्स सर्च करना चाहते हैं उदाहरण
के लिये आप hindi शब्द से सम्बंधित pdf फाइल्स सर्च करना चाहते हैं तो
सर्च बोक्स में यूं लिखेंगे- hindi filetype:pdf फिर सर्च करेंगे तो गूगल आपको
आपकी सर्च की हुई pdf फाइल्स ही दिखायेगा,और आप इन को direct
डाउनलोड भी कर सकते हैं.

2 comments:

Anonymous said...

Thank you for tips the great hindi content. I was looking for something like this. I found it quiet interesting, hopefully you will keep posting such blogs...Keep sharing

SANDEEP SONI MR.PERFECT said...

बहुत बड्या जानकरी हैं

Post a Comment