हमारे कंप्यूटर में वायरस के कारण या गलत सॉफ्टवेयर डालने
के कारण विंडोज xp की फाइल्स corrupt हो जाती है,फिर कंप्यूटर में
कई तरह की समस्याएँ आने लगती है,कई प्रोग्राम काम करना बंद कर
देते हैं,सिस्टम कई तरह के errors देने लगता है,फिर हमें नई विंडो
इंस्टोल करनी पड़ती है,सभी प्रोग्राम दुबारा इंस्टोल करने पड़ते हैं.यह
काम बहुत समय लेने वाला काम है और झंझट वाला भी.
लेकिन मैं आपको एक ऐसा तरीका बताता हूँ जिससे आप 10 मिनट में
आपके सिस्टम की सभी corrupted फाइल्स और errors को ठीक कर
सकते हैं.सबसे पहले आप start पर क्लिक कीजिये फिर run में जाइए
वहां टाइप करें sfc /scannow यह ध्यान रहे कि sfc और / [स्लेश] के
बीच में स्पेस है.फिर ok कर दीजिये, ok करते ही एक विंडो खुलेगी जिसमें
आपको विंडोज xp की cd डालने को कहा जाएगा, cd डालते ही स्कैनिंग
चालु हो जाएगी जो 5 से 10 मिनट तक चलेगी.यह आपकी सभी फाइल्स
को रिपेयर करेगा और सभी errors दूर कर देगा.
स्केन फिनिश होने के बाद एक बार कंप्यूटर रिस्टार्ट कर दीजिये .
15 comments:
Swagat hai..Hpli mubarak ho!
बेशकीमती जानकारी के लिए धन्यवाद ! होली मुबारक ....!
बहुत सुदंर ज्ञानवर्धक अतिउपयोगी !
swagat aapka par apne baare mey bhi kuch to batao.Intejar rahega aapka .
aapka hi
dr.bhoopendra
अपने ब्लॉग पर पहली टिप्पणियां देख कर मुझे बहुत ख़ुशी हुई आप सब पाठकगणों का मेरे ब्लॉग पर टिप्पणी
करने पर बहुत बहुत धन्यवाद.और भूपेंद्र कुमार जी और
s b tamare जी को मेरा ब्लॉग पसंद करने पर
बहुत बहुत शुक्रिया ..
आप सब पाठकगणों को होली की बहुत बहुत मुबारकबाद ..
हिन्दी चिट्ठाजगत में आपका स्वागत है। होली की शुभकामनायें।
अच्छी जानकारी दी धन्यवाद।
http://epandit.shrish.in
हिन्दी चिट्ठाकारी में स्वागत है । इसी प्रकार की उपयोगी और महत्वपूर्ण जानकारियाँ बाँटते रहिये । होली की शुभकामनायें ।
आभार ।
bahut bahut dhanywad
अच्छा है ज्ञान बांटना ही ज्ञान की सार्थकता है
भाई आपने बहुत ही जानकारी अच्छी दी है..शुक्रिया.
great service
आपके ब्लॉग और आपका स्वागत .तकनीकी जानकारी के लिए जितने भी ब्लॉग लिखे जाएँ उतना ही अच्छा .
इस नए चिट्ठे के साथ आपको हिंदी चिट्ठा जगत में आपको देखकर खुशी हुई .. सफलता के लिए बहुत शुभकामनाएं !!
sir mera computer jab start hote he to usme sabhi Desktop icon bahut der bad aate he karpya iss samsya ka haal batane ke karpa kare
Post a Comment