Thursday, February 25, 2010

0 तेज गति वाला वेब ब्राउजर गूगल chrome

क्या आप अब भी इन्टरनेट एक्स्प्लोरर जैसा सुस्त और असुरक्षित
वेब ब्राउजर यूज कर रहे हैं तो छोड़िये इस ब्राउजर को और अपनाइए गूगल का
तेज गति वाला वेब ब्राउजर google chrome
इसको लॉन्च हुए कुछ ही महीने हुए है.इसमें कई खूबियाँ हैं.यह प्रोग्राम
तेजी से खुलता है,और वेबसाइट्स को भी तेजी से लोड करता है.जो लोग यह सोचते
हैं कि दुनिया का सबसे तेज ब्राउजर फायरफोक्स है तो वो गलत है.फायरफोक्स भी
chrome के सामने फीका पड़ता है.इसमें आप सीधे ही address bar से गूगल में
सर्च कर सकते हैं.यह ब्राउजर सुरक्षा के लिहाज से भी बहुत अच्छा ब्राउजर है,जब
आप कोई ऐसी साईट खोलते हैं जिसमें वायरस,स्पाइवेयर या मालवेयर हो तो यह
साईट खोलने से पहले ही आपको चेतावनी दे देगा. इसमें आप एक साथ कई साइट्स
अलग अलग टैब में खोल सकते हैं.इसके अलावा भी इसमें बहुत सी खूबियाँ हैं.मैं इसे
पिछले कई महीनो से यूज कर रहा हूँ और मैंने इसे बाकी सब ब्राउजर्स से बेहतर पाया.
आप इसे google chrome की साईट से फ्री में डाउनलोड कर सकते हैं.

0 comments:

Post a Comment