Tuesday, March 2, 2010

1 मोबाइल से कंप्यूटर पर कैसे चलायें इन्टरनेट ? (पार्ट २)

पिछली पोस्ट में मैंने आपको मोबाइल को केबल के द्वारा कंप्यूटर से
कनेक्ट करना बताया था अब ब्ल्यूटूथ द्वारा कनेक्ट करना बताऊंगा .इसके लिए
आपके कंप्यूटर में ब्ल्यूटूथ डिवाइस होना जरूरी है,जो की कंप्यूटर शॉप से आसानी
से मिल जाती है इस पैक में एक सीडी आएगी जिसमें ब्ल्यूटूथ का सॉफ्टवेर होता
है और एक यूएसबी डोंगल कंप्यूटर से जोड़ने की लिए. सबसे पहले कंप्यूटर में
पीसी सूट इंस्टोल करें इसके बाद सीडी से ब्ल्यूटूथ का सॉफ्टवेर इंस्टोल करें फिर
एक बार कंप्यूटर रिस्टार्ट करें .अब डोंगल को कंप्यूटर के यूएसबी पोर्ट में डालें
थोड़ी देर में यह सन्देश आएगा blutooth started इसका मतलब आपका कंप्यूटर
ब्ल्यूटूथ से जुड़ने के लिए तैयार है .
अब अपने मोबाइल का ब्ल्यूटूथ ऑन करें और कंप्यूटर में ब्ल्यूटूथ के
सॉफ्टवेर को ओपन करें इसमें आपको एक ओरेंज बॉल नज़र आएगी उस पर
क्लिक करें तो सॉफ्टवेर ब्ल्यूटूथ डिवाइस को सर्च करना शुरू कर देगा थोड़ी देर
में आपके मोबाइल का आइकोन नज़र आने लगेगा उस पर डबल क्लिक करें अब
वहां आपके मोबाइल का मॉडल नंबर नज़र आएगा उस पर राईट क्लिक करें वहां
pair पर क्लिक करें अब आपसे passkey माँगा जायेगा उसमें 123 डाल दें.
अब आपके मोबाइल पर भी passkey माँगा जायेगा वहां भी 123 डाल दें .और
ok करदें. अब कंप्यूटर और मोबाइल जुड़ चुके हैं.

अब वापस मोबाइल आइकोन पर राईट क्लिक करें वहां से connect-
dialup service को क्लिक करें क्लिक करते ही एक विंडो खुलेगी उसमें
property पर क्लिक करें वहां आप देखें की dial number में कुछ लिखा
है या नहीं,नहीं तो यह नंबर दाल दें- *99***1# फिर ओके कर दें .
अब control panel/phone and modems/modems/bluetooth dun modem/property/advanced
पर क्लिक करें वहां आपको एक बॉक्स नज़र आएगा उसमें यह कमांड डाल दें-
+CGDCONT=,,"airtelgprs.com"
इसमें airtelgprs.com की जगह अपना access point डाल दें अब ok कर दें .

अब जो पहले विंडो खोली थी उसमें dial पर क्लिक करें थोड़ी देर में कंप्यूटर
स्क्रीन पर इन्टरनेट जुड़ने का सन्देश आ जाएगा .अब आप इन्टरनेट का
आनंद उठा सकते हैं .

1 comments:

yogeshkumar said...

nice

Post a Comment