Thursday, March 11, 2010

0 डिस्क डिफ्रेगमेंटर टूल -बढ़ाएं कंप्यूटर की परफोमेंस


डिस्क डिफ्रेगमेंट विंडोज एक्सपी का बहुत ही उपयोगी टूल है.इसका
काम है कंप्यूटर में बिखरी पड़ी अव्यवस्थित फाइल्स को व्यवस्थित करना.
जिससे हमारे कंप्यूटर का बहुत सा स्पेस खाली हो जाता है.कंप्यूटर की स्पीड
तेज हो जाती है.प्रोग्राम्स तेजी से खुलते हैं.कुल मिला कर हमारे कंप्यूटर की
परफोमेंस बहुत बढ़िया हो जाती है. डिफ्रेगमेंट हफ्ते में एक बार या कम से कम
महीने में एक बार जरूर करनी चाहिए.

डिफ्रेगमेंट चलाने के लिए सबसे पहले start में जाएँ.फिर इसके बाद
all programs पर माउस ले जाएँ.अब प्रोग्राम लिस्ट में accessories फिर
system tools पर माउस ले जाएँ और disk defragmenter पर क्लिक करें.
अब आपके सामने disk defragmenter की विंडो खुल जाएगी इस तरह.
इसमें आपकी हार्डडिस्क की सभी ड्राइव्स C D E F आदि नज़र आएगी.
अब पहली ड्राइव पर राईट क्लिक करें और defragment पर क्लिक कर दें.
अब डिफ्रेगमेंट चालु हो जाएगी और और 15 -20 मिनट का समय लेगी.और
सभी फाइल्स को व्यवस्थित कर देगी.अब बाकी सभी ड्राइव्स पर भी इसी तरह
से डिफ्रेगमेंट चलायें.
यह ध्यान रहे डिफ्रेगमेंट चलाने के लिए आपकी हर ड्राइव में 15% स्पेस
जरूर होना चाहिए.यदि स्पेस ना हो तो फ़ालतू फाइल्स को हटा दें.

0 comments:

Post a Comment