Monday, March 8, 2010

3 किसी भी वेबसाइट को कीजिये ब्लाक बिना सोफ्टवेयर के

क्या आपका बच्चा फेसबुक,ऑरकुट आदि सोशल नेटवर्किंग साइट्स
पर कुछ ज्यादा ही समय बिता रहा है और पढ़ाई पर ध्यान नहीं दे रहा है .या
आपका छोटा भाई चोरी छुपे पोर्न मतलब अश्लील साइट्स पर लगा रहता है
तो परेशान मत होइए. एक तरीका है जिससे आप किसी भी साईट को ब्लाक
कर सकते हैं.
सबसे पहले start में जाएँ फिर run पर क्लिक करें अब बॉक्स में यह
टाइप करें c:/windows/system32/drivers/etc फिर ओके कर दें.अब जो
विंडो खुलेगी उसमें एक फाइल मिलेगी hosts नाम से उसको notepad से
ओपन करें अब वो फाइल नोटपेड में खुल जाएगी.अब सबसे नीचे ये लिखा
हुआ नज़र आएगा 127.0.0.0.1 localhost अब इसके निचे यूँ लिखें -
127.0.0.0.2 फिर स्पेस देकर जिस वेबसाइट को ब्लाक करना है उसका पूरा
एड्रेस लिख दें.समझने के लिए नीचे चित्र को देखें.
इसी तरह आप एक साथ कई साइट्स को ब्लाक कर सकते हैं
बस आईपी एड्रेस की संख्या एक एक बढाते रहे और आगे साईट का नाम लिखते
रहें. अब नोटपेड से बाहर आ जाए और लिखे हुए को सेव कर दें.
अब आपके कंप्यूटर पर आपकी ब्लाक की गयी साइट्स को कोई भी
देख नहीं सकेगा.साइट्स को वापस दिखाने के लिए hosts में जो कुछ लिखा
है उसको डिलीट मार दें.

3 comments:

ADAMPUR DOWNLOAD said...

manoj-sony.blogspot.com

Unknown said...

आप की यह ट्रिक एसी Websites को नहीं Block कर पाती है जिनका Extention .Org होता है।
कृपया इसके अतिरिक्त भी कोई तरीका बतायें।

Unknown said...

आप की यह ट्रिक एसी Websites को नहीं Block कर पाती है जिनका Extention .Org होता है।
कृपया इसके अतिरिक्त भी कोई तरीका बतायें।

Post a Comment