Friday, March 5, 2010

5 अपने सिस्टम की पूरी जानकारी देखें एक ही जगह


जब आप नया कंप्यूटर खरीदते हैं या असेम्बल कराते हैं तो आपको
उसके बारे में सभी जानकारी होती है की उसमे कोनसा मदरबोर्ड, प्रोसेसर,
रैम आदि लगा हुआ है लेकिन जब आप सेकंडहैण्ड कंप्यूटर खरीदते है तो
ये जानकारी आपको नहीं होती और दुकानदार जो बोले उस पर विश्वास करना
पड़ता है .और केबिनेट खोल कर एक एक पार्ट को चेक करना एक टेढ़ा काम है.
आमतौर पर हम प्रोसेसर वगैरह की जानकारी system की property
में जाकर देखते हैं लेकिन वहां सीमित जानकारी होती है और कई बार
गलत भी. एक्सपर्ट लोग इस जानकारी को चेंज कर देते हैं और p-3 को
p-4 दर्शा देते हैं इस तरह हम धोके का शिकार हो जाते हैं .
लेकिन विंडोज में कुछ टूल्स है जिनकी सहायता से हम अपने सिस्टम
की सही सही जानकारी मालुम कर सकते हैं वो भी एक ही जगह .
१. पहले start पर जाएँ फिर run में जाएँ वहां टाइप करे dxdiag फिर ओके
कर दें अब आपके सामने आपके सिस्टम की पूरी जानकारी आ जाएगी .
२. सबसे पहले start पर जाएँ फिर all programs पर माउस ले जाएँ अब
आपके सामने प्रोग्राम लिस्ट आ जाएगी उसमें accessories पर माउस
ले जाएँ फिर system tools पर माउस ले जाएँ और लिस्ट में से system
information को क्लिक कर दें थोड़ी देर में आपके सिस्टम की पूरी जानकारी
आपके सामने आ जाएगी .

5 comments:

वीनस केसरी said...

badhiyaa jaanakaaree dee hai aapne

Nikhil kumar said...

bhai tu mast aadmi hai bas aase hi likh ek din aapun computer expert ban jayega, phir tere ko party dega,,,,,,,,,,,,,,,,,

rafiq khan said...

pasand karne ka shukriya

sandeep said...

aachi jankari hai

yogeshkumar said...

thanks bhai jankari dene ke liye.

Post a Comment