Saturday, March 13, 2010

0 क्या है रजिस्ट्री एडिटर ?


रजिस्ट्री एडिटर का नाम सभी कंप्यूटर यूजर्स ने सुना होगा लेकिन इसके
बारे में बहुत कम लोग जानते हैं. रजिस्ट्री एडिटर विंडोज का एक विशेष टूल है.
यह एक ऐसा डाटाबेस होता है जिसमे हमारे कंप्यूटर के ऑपरेटिंग सिस्टम,सोफ्टवेयर,
हार्डवेयर आदि सभी की सेट्टिंग एंव इन्फोर्मेशन सुरक्षित रहती है.हम सिस्टम में
किसी भी तरह की सेट्टिंग करते हैं तो वो इसमें सुरक्षित हो जाती है.कंप्यूटर में
किसी भी तरह का बदलाव करने के लिए रजिस्ट्री एडिटर में जाकर ही करना पड़ता है.
लेकिन यह बहुत नाज़ुक टूल है.इसमें मामूली गलती होने पर आपका पूरा सिस्टम
या कोई प्रोग्राम या हार्डवेयर काम करना बंद कर सकता है.जब हम इसमें कोई बदलाव
करते हैं तो कंट्रोल पेनल की तरह चेतावनी नहीं देता बल्कि सेव हो जाता है.इसलिए
नए यूजर्स को इसमें छेड़खानी करने से बचना चाहिए जब तक इसके बारे में पूरी
जानकारी ना हो.
हमारे ब्लॉग में कई टिप्स एंव ट्रिक्स रजिस्ट्री एडिटर से सम्बंधित बताई गई
है उनका प्रयोग बहुत सावधानीपूर्वक करें. रजिस्ट्री एडिटर में किसी भी तरह का
बदलाव करने से पहले रजिस्ट्री का बेकअप जरूर ले लेना चाहिए ताकि गड़बड़ होने
पर वापस रिस्टोर किया जा सके. इसका तरीका हम अगली पोस्ट में बताएँगे.
रजिस्ट्री एडिटर को खोलने के लिए start मेनू में जाएँ.फिर run पर क्लिक
करें.अब बॉक्स में ये टाइप करें-regedit फिर ओके कर दें.अब आपके सामने
रजिस्ट्री एडिटर की विंडो खुल जाएगी.

0 comments:

Post a Comment