Saturday, March 6, 2010

3 अपनी हार्डडिस्क ड्राइव्स को कैसे छुपायें ?

अगर आप चाहते हैं की आपके अलावा दूसरा कोई व्यक्ति आपके कंप्यूटर
की हार्डडिस्क ड्राइव्स मतलब कि C D E F आदि को देख और इस्तेमाल ना
कर सके तो इसके लिए निचे बताये गए तरीके पर अमल करें.
सबसे पहले start पर क्लिक करें फिर run में जाएँ वहां बॉक्स में टाइप
करें gpedit.msc फिर ओके कर दें. अब आपके सामने group policy की विंडो
खुलेगी उसमें से user configuration फिर administrative templates पर
क्लिक करें फिर windows components पर क्लिक करें फिर वहां से windows
explorer को खोलें. अब दायीं तरफ एक लिस्ट आएगी उसमे से hide these
specified drives in my computer पर डबल क्लिक करें. अब जो विंडो खुले
उसमें enabled को सेलेक्ट करें.सेलेक्ट करते ही निचे आपको कुछ आप्शन
मिलेंगे.अब जो जो ड्राइव आपको छुपानी है उनको सेलेक्ट कर दें.अगर सभी
ड्राइव्स को छुपाना हो तो restrict all drives को सेलेक्ट कर दें.अब apply करके
ओके कर दें फिर बाहर आ जाएँ.
अब जो जो ड्राइव आपने छुपाई है वो my computer से गायब हो जाएगी
और कोई भी आम यूजर उनको देख नहीं सकेगा. ड्राइव्स को वापस my computer
में दिखाने के लिए आखरी विंडो में enabled की जगह disabled को सेलेक्ट कर दें .

3 comments:

महेन्द्र पटेल said...

(१) पुराने मोबाइल फ़ोन का रिसाइकलिंग क्यो किया जाता है ?
(२) सर्च इंजिन जानकारी को कैसे ढूंढता है ?
(३) इन्टरनेट पे सर्च इंजिनो की जासूसी जाल ।
ब्लोग पोस्ट पढे http://gyanplus.blogspot.com

Unknown said...

nic bro

yogeshkumar said...

nice

Post a Comment