Wednesday, March 3, 2010

6 क्या आपका कंप्यूटर स्टार्ट होने में ज्यादा समय लेता है?

क्या आपका कंप्यूटर भी स्टार्ट होने में बहुत समय लेता है इसके कई
कारण है जैसे वायरस या बूटअप में प्रॉब्लम लेकिन सबसे बड़ा कारण है आपके
startup में बहुत ज्यादा प्रोग्राम्स का होना. हम रोज नए नए प्रोग्राम्स लोड
करते रहते हैं लेकिन यह ध्यान नहीं देते की उनमें से कई हमारे startup में
ऑटोमेटिक जुड़ जाते हैं तो जब विंडोज स्टार्ट होता है तो यह प्रोग्राम्स भी
एक एक करके लोड होते रहते है तो स्टार्ट होने में समय ज्यादा लगता है .
इसका एक उपाय है इन प्रोग्राम्स को startup से हटा देना .इन प्रोग्राम्स
को आवश्यकता होने पर बाद में भी मेनुअल स्टार्ट कर सकते हैं .

सबसे पहले आप start में जाएँ फिर run पर क्लिक करें अब आपके सामने
एक बॉक्स खुल जायेगा उसमें टाइप करें msconfig फिर ओके कर दें अब
आपके सामने system configuration utility की विंडो खुल जाएगी.
system configuration utility विंडोज का बहुत उपयोगी टूल है इसमें हम
अपने सिस्टम के स्टार्टअप प्रोग्राम्स और सर्विसेस को देख सकते हैं और
अपनी मर्जी से बदलाव कर सकते हैं
अब startup पर क्लिक करें अब आपके सामने ऑटोमेटिक स्टार्ट होने वाले
सभी प्रोग्राम्स की लिस्ट आ जाएगी अब आप जिस जिस प्रोग्राम को स्टार्टअप
से हटाना चाहते हैं उनको uncheck कर दें .यह ध्यान रहे कि कुछ प्रोग्राम्स
का आपके सिस्टम के साथ स्टार्ट होना जरूरी है जैसे एंटीवायरस उनको
uncheck न करें .अब apply कर दें फिर कंप्यूटर को रिस्टार्ट कर दें

अब बताइये आपका सिस्टम तेजी से स्टार्ट होता है या नहीं

6 comments:

Vivek Vaishnav said...

बढ़िया जानकारी दी आपने
.....................

Aaj Ka Hero आज का हीरो

Himanshu Pandey said...

बेहद उपयोगी जानकारी ! मैं तो समझ ही नहीं पाया कि किसे अनचेक करूँ । कुछ और विस्तार से समझाते आप तो ठीक रहता !

kuldeep said...

रफ़ीक भाईआप ने बहुत अच्च्ही जानकारी दी ईसकेलिए आपकोसुक्रिया

Unknown said...

सर,
आप ने बहुत अच्छी जानकारी उपलब्ध करायी है ।
धन्वाद ।

Mahesh Khajanchi said...

धन्यवाद समाधान के लिए दैनिक समस्या है यह आम यूजर्स की

Mahesh Khajanchi said...

धन्यवाद समाधान के लिए दैनिक समस्या है यह आम यूजर्स की

Post a Comment