Monday, March 1, 2010

2 मोबाइल से कंप्यूटर पर कैसे चलायें इन्टरनेट?(पार्ट-१)

मोबाइल से कंप्यूटर पर इन्टरनेट चलाने के लिए पहले मोबाइल को कंप्यूटर से कनेक्ट करना
करना पड़ता है. कनेक्ट दो तरीके से किया जाता है केबल के द्वारा और ब्ल्यूटूथ के द्वारा.पहले में
आपको केबल से कैसे जोड़ा जाता है बताता हूँ. सबसे पहले आप अपने कंप्यूटर में अपने मोबाइल
का pc suite इंस्टोल करें. पीसी सूट मोबाइल के साथ आने वाली सीडी के अन्दर होता है,नहीं
तो सम्बंधित मोबाइल की वेबसाइट से डाउनलोड कर इंस्टोल कर लें. अब केबल को कंप्यूटर से
जोड़ें. अब अगर सिस्टम केबल के ड्राईवर मांग रहा हो तो अपने मोबाइल के साथ वाली सीडी डाल
कर ड्राईवर इंस्टोल कर लें,नहीं तो कोई आवश्यकता नही. अब अपने मोबाइल को केबल से जोड़िए.
अब मोबाइल स्क्रीन पर कुछ आप्शन आयेंगे उसमें से pc suite को सेलेक्ट करें(नोट- कई मोबाइलों
में यह ऑप्शन्स नही आते है बल्कि सीधे ही कनेक्ट हो जाता है) अब कंप्यूटर स्क्रीन पर आपके
मोबाइल कनेक्ट होने का सन्देश आएगा इस तरह n73 connected अब आपका मोबाइल कनेक्ट
हो गया है. लेकिन अभी एक काम और करना है. पीसी सूट को ओपन करें,उसमें से connect to
the internet पर क्लिक करें. फिर setting में जाइए. वहां से अपने मोबाइल का मोडम सेलेक्ट करें.
फिर next करें,वहां दो आप्शन मिलेंगे उसमे से configure the connection manually सेलेक्ट
करें फिर next करें अब access point के बॉक्स में अपने मोबाइल सर्विस प्रदाता का access point
डालें. हर सर्विस प्रदाता का अपना अलग access point होता है जैसे एयरटेल का airtelgprs.com
अब username और password को खाली छोड़ दें और finish कर दें अब connect पर क्लिक कर
दीजिये. अब आपका कंप्यूटर इन्टरनेट चलाने के लिए तैयार है .

सभी नोकिया फोन्स के लिए यही तरीका अपनाएँ. बाक़ी दुसरे मोबाइल ब्रांड्स के लिए भी इसी तरीके
पर अमल करें लेकिन इन मोबाइल ब्रांड्स के पीसी सूट का इंटरफेस थोडा अलग होता है इसलिए इनमें
मेनू और आप्शन में फर्क हो सकता है लेकिन आप थोड़ी सी मेहनत करके कामयाब हो जायेंगे.

अगली पोस्ट में मोबाइल को कंप्यूटर से ब्ल्यूटूथ द्वारा कैसे कनेक्ट किया जाता है बताया जायेगा.

2 comments:

M VERMA said...

अच्छी जानकारी

Unknown said...

बहुत अच्छी जानकारी दी आपने। वरना किसी कंप्यूटर जानकार से जब पूछते है तो वो बहुत अकड़ता है और बताता कुछ नही। आपका बहुत बहुत धन्यवाद

Post a Comment