Sunday, March 21, 2010

1 अपने फोल्डर को सजाएँ रंगीन और खूबसूरत आइकॉन से


क्या आप विंडोज एक्सपी के डिफॉल्ट फोल्डर आइकॉन्स जो कि
बिल्कुल सिम्पल से एक ही पीले रंग के होते हैं की जगह रंगीन
और खूबसूरत आइकॉन्स लगाना चाहते है?तो निचे दिए गए
स्टेप्स को फोलो करें.

जिस फोल्डर का आइकॉन चेंज करना हो उस पर राईट क्लिक करें.
फिर property में जाएँ.फिर costomise पर क्लिक करें.अब
change icon को क्लिक करें.अब आपको बहुत से खूबसूरत
आइकॉन्स नज़र आयेंगे.उनमे से अपनी पसंद का आइकॉन
सेलेक्ट करें और ओके करदें.फिर apply कर दें.अब आपका
पीले रंग का आइकॉन आपके पसंद के आइकॉन में बदल जायेगा.
इसी तरह आप कंप्यूटर के सभी फोल्डर्स के आइकॉन चेंज कर
सकते हैं.

1 comments:

RAJIV MAHESHWARI said...

nice post

Post a Comment